फार्मा कंपनी Syngene International Ltd आज यानी 24 अप्रैल को लगभग 13 प्रतिशत टूट चुका है आखिर क्या वजह हो सकती है और क्या क्या कारणों के वजह से आज इस कंपनी को नुकशान झेलना पढ रहा है आइए जानते है इसके बारे।
Syngene International Shares:
इस कंपनी के जनवरी से मार्च के नतीजे जारी किए जिसमें जिसमें खराब प्रदर्शन के वजह से कंपनी को लगभग 13 प्रतिशत का गिरावट देखने को मिला है और साथ आने वाले दिनों मे 2026 की ग्रोथ रेट धीमा रहने का आशंका है इस वजह निवेश काफी परेशानी और हताश है शेयर बेचने पर मजबूर है
EBITDA MARGIN:
बड़े निवेशक का यह भी मानना की कारोबारी सत्र मे EBITDA मार्जिन भी जहा पर फिलहाल है मौजूद स्तर से सामन्य तक आ सकता है नये नये प्लांट और ऑपरेटिंग, मैनेजमेंटेनेंस, प्रोसेसिंग मे खर्च बड़ने का अनुमान है जिससे कारोबारी सत्र भी दबाव रहने का अनुमान है हाला की आने वाले समय में ही बताया जाये गा।
Syngene International Ltd Sell:
हालाकि इस शेयर मे फ़िलहाल नेगेटिव सेंटिमेंट बना हुआ है जो कि शेयर बेचने की तरह इशारा कर रहा है टेक्निकल तौर पर बेचने को इशारा कर रहा है।
कंपनी का अनुमान आने वाले दिनों में काम में तेजी रहेगी और 13 से 14 प्रतिशत बढ़ने का अनुमान है
Syngene International Ltd मुनाफे में गिरावट :
कारोबारी सत्र जनवरी से मार्च तक आए नतीजे से बेहद खराब रहे हैं
Read More:. Natco Pharma Share: Q3 मुनाफ़ा घटने से 15 फीसदी से ज्यादा टूटे शेयर