Coal India q4 Results:

Coal India share price कोल इंडिया अपने नतीजे जारी कर दिए मार्च तिमाही में 10.1% टोटल इनकम ग्रोथ दिखाई है और शुद्ध मुनाफा 9604 करोड़ रुपए है,और साथ में कंपनी ने 5.15 रुपए प्रति शेयर इक्विटी में डिविडेंड देने का ऐलान किया हुआ है। Coal India कंपनी के अच्छे नतीजे के वजह से शेयर में भी आए तेजी और ब्रोकरेज फॉर्म ने भी दिए टारगेट।

कैसा रहा Coal India Q4 Results:

कंपनी के सालाना आधार पर कंसोलिडेटेड प्रॉफिट 8682.2 करोड़ रूपये से बढ़कर 9604 करोड़ रूपये हो गया है यानी 12.91% मुनाफा पूरे साल भर मुकाबले में उछाल हुआ है।

टोटल इनकम: कोल इंडिया कंपनी का तीन महीने में जनवरी से मार्च तक 41,761.76 रूपये करोड़ है जो कि पिछले तिमाही दिसंबर में 37,922,98 करोड़ रुपए था और साल भर में कंपनी का मार्च 2024 में 3.38% और मार्च 2025 में 10.12% ग्रोथ यानी 6.74% इनकम देखने को मिल है।

टोटल एक्सपेंस: 28,816.16 करोड़ रुपए मार्च तिमाही में रहा है जो कि 10.93% खर्च बड़ा हुआ है। पिछले तिमाही में दिसंबर में 13.25% खर्च रहा था।

प्रॉफिट ऑफ्टर टैक्स: कंपनी कोल इंडिया का शुद्ध मुनाफा 9604 करोड़ रूपये है जो कि पिछले साल 8,682 करोड़ रुपए था। टैक्स के बाद कंपनी में 12.91% का ग्रोथ दिखाई है।

Read more:Voltas Q4 Results: टाटा ग्रुप का जबरदस्त शुद्ध 82.41% मुनाफा।

कैसा रहा मुनाफा (Revenue):

कोल इंडिया कंपनी तीन महीने में 9604.02 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाए है जो कि पिछले तिमाही दिसंबर में 8505.57 करोड़ रुपए था।

                            coal india

क्या है Coal India के Target Price Analysis:

अच्छे नतीजे के चलते शेयर में भी आई तेजी और ब्रोकरेज फर्म के भी अपने अपने टारगेट दिए है जैसे

एमके ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज ने 385.2 रुपए से टारगेट प्राइस 475 रुपए का दिया हुआ है।

Icici सिक्योरिटीज ने 364.1 रूपये से 440 रूपये का अपना टारगेट दिया हुआ है।

क्या कहता है Technical Analysis:

सपोर्ट और रेजिस्टेंस के आधार पर पिवोट पॉइंट वीकली रेजिस्टेंस R1 369, R2 407.8 , और R3 415 रुपए है। और वही सपोर्ट की के आधार पर

S1 377, S2 370, और S3 358 सपोर्ट हैं वीकली सपोर्ट है।

मूविंग एवरेज के आधार पर

R1 408.9,R2 432.4 और R3 459 रूपये रेजिस्टेंस शो कर रहा है।

सपोर्ट S1 359 S2, 332.5 और S3 308.9 रूपये सपोर्ट है।

मंथली मूविंग एवरेज सपोर्ट रेजिस्टेंस

R1 401.6 S1 363.4

R2 413.2 S2 351.7

R3 432 S3 332.5

रेजिस्टेंस सपोर्ट मूविंग एवरेज मंथली आधार पर।

Coal India Return:

कोल इंडिया एक महीने में .68% का रिटर्न दिया हुआ है।

और तीन महीने में 1.90% का रिटर्न दिया है जो कि कुछ खास नहीं है।

वहीं एक साल में -17% का रिटर्न है जो बेहद चिंता जनक है वहीं बात करे लंबे अवधि के लिए तोह कोल इंडिया ने अच्छे प्रदर्शन किए 3 साल में 105.68% का रिटर्न दिया है जो कि बहुत अच्छा प्रदर्शन कंपनी द्वारा है।
पीएसयू कंपनी Coal India का Q4 रिजल्ट जारी;

EBIT Margin:

एबिट मार्जिन 31% का है और EBIT ग्रोथ 8.36% का मार्च तिमाही में कंपनी रहा है। और पिछले तिमाही दिसंबर में एबिट ग्रोथ 45.26% रहा है।

Coal India Shareholding किसका कितना है।

प्रमोटर का होल्डिंग 30.30% है जो कि सालों साल से बना हुआ है।

FII फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर लगातार आपने पोजिशन बढ़ाते जा रहे है मार्च 2024 में 14.71 करोड़ से बढ़कर 21.96 करोड का हिस्सेदारी बढ़ाई है।

वहीं DII डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर आपने होल्डिंग को घटा रहे है। 40.59 करोड़ से 33.21 हो गए है आज के दिन।

पब्लिक के पैसे लगभर बराबर रहा इन्वेस्ट रहा है 11.40 करोड़ रुपए।

Others में 3.14 करोड़ रुपए है।

(डिस्क्लेमर:दिए गये शेयर के बारे में केवल जानकारी साझा की गई है।निवेश करने से पहले अपने सलाहकार या फिर सेबी रजिस्टर्ड से ही सलाह मशवरा करे अन्यथा मान हानि,जोखिम,वित्तीय आप खुद जिम्मेदार होंगे। )

Leave a Comment