Redmi A4 5G चीनी फोन निर्माता कंपनी एक और फोन लॉच करने जा रहा है जो इसका दाम मात्र 8,499 रुपए होने वाला है अगर आप फोन लेने के बारे में सोच रहे है तोह एक बार जरूर सोचे।
Redmi A4 5G Specification
रेशमी ने एक अब तक सबसे मस्त फोन लॉच करने वाला है खबरों के मानें तो यह 27 नवंबर को भारती बाजार लॉन्च कर दिया जाएगा। आइए जानते है इसके फीचर।
Redmi A4 5G
Redmi A4 5G Display धांसू है।
6.88 इंच HD+डिस्प्ले के साथ IPS LCD मौजूद रहेगा इस फोन में
रेजुलेशन की बात करे तोह इसमें 720*1640 पिक्सल रहने वाला है।
पीक ब्राइटनेस लगभग 600 निट्स है
रिफ्रेश रेट आपको 120 Hz तक मिल जाएगा।
Redmi A4 5G
Redmi A4 5G Camera दमदार रहने वाला है।
डुअल कैमरा सेटअप है, प्राइमरी कैमरा 50 मेगा पिक्सल का है ऑटो फोकस है फ्लैश LED है
इसमें फुल एच डी वीडियो रिकॉर्ड कर सकते है 30 fps पर।
फ्रंट कैमरा 5 मेगा पिक्सल का है। आप इससे भी वीडियो रिकॉर्ड एच डी में कर सकते है वो 30 fps पर।
Redmi A4 5G Battery दो दिन आराम से चलेगा।
श्याओमी फोन अपनी बैटरी के लिए भी जाना जाता है इस मोबाइलफोन में रेडमी ने 5160 mAh की पावरफुल बैटरी रहेगी।
Redmi A4 5G Processor काफी जबरदस्त है तगड़ी है।
इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 4 s Gen 2 का उपयोग हुआ है