Vivo X200 Series ने अब तक का सबसे तगड़ा फोन लॉच करने वाला है यह फोन बेहद खास होने वाला है अगर आप दिवाली से पहले फोन लेने के बारे में सोच रहे है तोह आइए जानते है इसके फीचर के बारे पूरी विस्तार से।
फोन निर्माता चीनी कंपनी Vivo X200 दस्तक दे दी है आपको तीन वर्शन में मिलेंगे फोन जैसे कंपनी Vivo X200,कंपनी Vivo X200 Pro और कंपनी Vivo X200 प्रो मिनी
Vivo X200 Series Specification:
एंड्रॉयड V15 पर आधारित है इसकी मोटाई लगभग 8.2mm की है और वजन 223 ग्राम का है और फिंगरप्रिंट आपको डिस्प्ले पर ही मिलेगा।
Camera: वीवो अब तक सबसे तगड़ा फोन लाया है कैमरा के बारे में सोच रहे है तोह यह फोन में 200 मेगा पिक्सेल फ्रंट कैमरा +50 मेगा पिक्सल वाइड एंगल कैमरा +50 मेगा पिक्सल अल्ट्रा वाइड कैमरा मौजूद है।
आप इसमें 4K अल्ट्रा एच डी वीडियो रिकॉर्ड कर सकते है।
32 मेगा पिक्सल फ्रंट कैमरा है और इसमें Sony LYT 818 , 200 mm ka ZEISS APO टेलीफोटो है।
Display 6.78 इंच का LTPO एमोलेड स्क्रीन 1260*2800 पिक्सल रेजोल्यूशन है।
HDR 10+ 120 Hz रिफ्रेश रेट पंच होल डिस्प्ले है।
Processor
मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9400 चिपसेट 3.63 GHz ऑक्टा कोर प्रोसेसर है
12 जीबी रैम+ 12 जीबी वर्चुअल रैम के साथ 256 जीबी का स्टोरेज रहेगा। और मेमोर कार्ड सपोर्ट नहीं रहेगा। आपको 16जीबी रैम के साथ 1 टीबी स्टोरेज देखने को मिलेगा
Connectivity
4G,5G, VoLTE सपोर्ट करता है।
ब्लूटूथ वर्जन v5.4 सपोर्ट है।USB टाइप C रहेगा।
Battery
6000 mAh की बैटरी रहेगी 90W का चार्जर + 30 W वायरलेस फ्लैश वायरलेस चार्जिंग रहेगा।
Vivo X200 Series price In India
Vivo X200 Pro चीन में (CNY 5299) लगभग भारत में 62,000 पड़ेगा। 12 GB/256GB
Vivo X200 Pro mini चीन में CNY 4,699 लगभग 55,700 रूपए का पड़ेगा 12GB/256GB
Vivo X200 आपको लगभग 51,000 रुपया का पड़ेगा 12जीबी/256जीबी
इस साल के अंत तक फोन को भारत में लॉच कर दिया जाएगा।