Tag Archives: oppo-reno-13-series-launch-date-specifications-price-in-india

Oppo Reno 13 Series Launch Date,Specifications, Price in India

आखिर कार साल के अंत में Oppo Reno 13 Series ग्लोबली लॉच कल कर देगा है इंटरनेशनल की बात करे तोह यह चीन में 25 नवम्बर में लॉन्च हो चुका है इंटरनेशनल में इसे 23 दिसंबर को सोमवार को लॉन्च किया जाएगा। यह दो मॉडल अपनी स्टैंडर्ड और प्रो वर्शन लॉन्च करेगा।50 मेगा पिक्सल डुअल कैमरा के साथ डाइमेंसिटी 8350 चिपसेट और 5600 mAh की पावरफुल बैट्री भी रहेगा। ओप्पो ने खुद अपनी ऑफिशल X यानी ट्विटर से ट्वीट कर के बताया है आइए जानते है इसके बारे में विस्तार से।

Oppo Reno 13 Specification:

Oppo Reno 13

ओप्पो रेनो अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस के बारे में जाना जाता है और साथ ही कैमरा क्वॉलिटी काफी बेहतरीन रहता है सस्ते बजट में फोन लेने के बारे में सोच रहे हैं तो यह फोन आपके लिए बढ़िया रहेगा। इसे जल्द ही भारतीय बाजार में आने वाले जनवरी के शुरुआत ही दिन लॉन्च होने का पूरी अनुमान है हाल ही में सभी बड़ी ब्रांड मोबाइल कंपनी नए साल बीते कुछ दिन नए नए फोन लॉन्च होंगे।

Oppo Reno 13 CAMERA:

Oppo Reno 13 Series

प्रो वर्जन में ट्रिपल कैमरा के साथ 50 मेगा पिक्सल मेन कैमरा + 8 मेगा पिक्सल अल्ट्रा वाइड सेंसर और 50 मेगा पिक्सल टेलीफोटो कैमरा देखने को मिलेगा। कैमरा काफी बेहतरीन रहनेवाला है क्यों कि तीन कैमरा के साथ फोकस्ड लेंस भी उसे किया गया जो कि काफी खतरनाक फोटो खींच कर देगा।

डीएलआर जैसे फोटो लेने में आपको मदद करेगा।

50 मेगा पिक्सल का फ्रंट कैमरा रहेगा। साथ में फ्लैश भी मौजूद रहेगा

Read more: https://www.smartprix.com/mobiles/oppo-reno-13-5g-ppd123gv1acv

https://www.gadgets360.com/oppo-reno-13-price-in-india-129418

Oppo Reno 13 DISPLAY:

6.59 इंच का एमोलेड डिस्प्ले और 2760*1256 रेजोल्यूशन,फुल एच डी डिस्प्ले के साथ 120Hz का रिफ्रेश रेट देखने को मिलेगा। 1200 नीट पीक ब्राइटनेस है।

पिक्सल डेंसिटी 460 पिक्सल पर इंच रहेगा। जो कि वीडियो प्ले करने पर काफी स्मूद एक्सपीरियंस रहेगा।

आप इसमें 4K वीडियो @30 fps पर रिकॉर्ड कर सकते है।

Oppo Reno 13 BATTERY:

बैटरी कैपेसिटी 5600mAh की है और साथ में 50 W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है वायरलेस चार्जिंग सुविधा मौजूद जो कि बेहद खास है। टाइप C चार्जिंग सपोर्ट है।

Oppo Reno 13 RAM AND STORAGE :

यह फोन एंड्रॉयड 15 पर आधारित है इसमें डाइमेंसिटी 8350 चिपसेट यूज किया गया है प्रोसेसर 3.35 मेगा हर्ज ऑक्टा कोर है।

वेरिएंट 16 जीबी रैम और 1 टीबी इंटरनल स्टोरेज तक का है।

Oppo Reno 13 Series Price in India :

इसके दाम अभी ऑफिशियली अनाउंस्ड तोह किया नहीं गया है लेकिन एकबाउनमान के तौर पर लगभग 25000 से 35000 लगाया गया है।

https://mobilenews.online/realme-gt-7-pro-specification/

https://www.youtube.com/watch?v=NlcNe8ygIWE&t=108s

 

Category Specification Remarks
General
Android Version 15 Good
Thickness 7.2 mm Slim
Weight 181 g Light
Features In-display fingerprint sensor
Display
Screen Size 6.59 inch, AMOLED Small
Resolution 1256 x 2760 pixels Good
Pixel Density 460 ppi Good
Brightness 1200 nits (peak)
Refresh Rate 120 Hz
Display Type Punch-hole
Camera
Rear Camera 50 MP + 8 MP Dual Average
Video Recording 4K @ 30 fps (UHD)
Front Camera 50 MP Average
Technical
Chipset MediaTek Dimensity 8350
CPU 3.35 GHz, Octa-core Fastest
RAM 12 GB Large
Internal Storage 256 GB Average
Expandable Storage Not supported
Connectivity
Networks 4G, 5G, VoLTE
Other Features Bluetooth v5.4, WiFi, NFC, IR Blaster
USB USB-C v2.0
Battery
Capacity 5600 mAh Large
Charging Speed 80W Fast Charging
Reverse Charging Supported