Oppo ने अब तक सबसे बड़ा धमाका करने वाला अपने अनाउंसमेंट बताया है बताया है iPhone 16 के बाद ओप्पो अपने मोबाइल फोन कैमरा को लेकर कही यह बात।
Oppo find X8,X8 Pro Specification
आने वाले दिनों में ओप्पो 24 अक्टूबर को आधिकारिक तौर पर बताया जाएगा।
फाइंड X8 और फाइंड X8 प्रो में लगभग दोनों सेम फीचर रहेगा बस प्रो में क्विक कैप्चर बटन मौजूद रहेगा।
अगर स्क्रीन की बात करे तोह चारों तरफ से कर्व्ड रहेगा
चाइनीज फोन निर्माता कंपनी ओप्पो ने खुद कन्फर्म कराया है कैमरा कंट्रोल बटन मौजूद रहेगा जैसे कि iphone 16 देखने को मिलेगा।
यह बात ओप्पो ने प्रोडक्ट मैनेजर Zhou Yibao वीडियो जारी कर के बताया है अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Weibo पर।
Quick button की बात करे तोह अगर आप पानी में फोटो लेने की सोच रहे है तो यह आपकी मदद करेगा फोटो खींचने में ज्यादातर फोन डिस्प्ले पानी काम नहीं करता इसलिए।
आप दो बार मोबाइल फोन पर टैप करेंगे तोह कैमरा चालू हो जाएगा और कुछ समय तक दबाने पर फोटो शुट करेगा
Oppo Find X8 Lauch date
X8 Display: 6.5 इंच डिस्प्ले के साथ 120 Hz रिफ्रेश रेट एमोलेड स्क्रीन जो देखने में काफी कुल है।
कैमरा: प्राइमरी कैमरा 50 मेगा पिक्सल और 50 मेगा पिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस सोनी LYT 600 टेलीफोटो कैमरा के साथ 3x आप्टिकल जूम सपोर्ट करता है।
मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9400 चिपसेट का प्रोसेसर से लैश रहेगा।
बैटरी लगभग 5700mAh की रहेगी के 80 W ka चार्जिंग सपोर्ट देखने को मिलेगा।
यह फोन 4 कलर में मौजूद रहेगा सफेद,काला,गुलाबी,नीला कलर का फोन मौजूद रहेगा।
ColourOs 15.0 पर आधारित रहेगा।
Oppo Find X8,X8 Pro and Oppo Pad 3 pro and watch 24 अक्टूबर को चीनी बाजार में लॉच किया जाएगा।