Realme GT 7 Pro रियलमी एक बार फिर धमाका करने जा रहा है 6500mAh बैटरी के साथ 120 W चार्जर

Realme GT 7 Pro

एक बार फिर रियलमी धमाका करने जा रहे है अगर आप मोबाइल फोन लेने के बारे में सोच रहे है और इंटरनेट से सर्च करके पता कर रहे है कौन सा अच्छा फोन रहेगा तोह ये आर्टिकल आपके लिए है Realme जीटी 7 प्रो  जिसमें आपको पूरी डिटेल से बताएंगे क्या क्या इसके खासियत है इसके Realme GT 7 Pro मे तोह आइए जानते है। यह फोन भारत में मिड नवंबर लॉच होगा फिक्स डेट नहीं बताया है।
Realme GT 7 Pro:  चीनी फोन निर्माता कंपनी एक और नए फोन का आगाज का ऐलान कर दिया है जो कि चीन में 4 अक्टूबर को लॉन्च होगा 2 बजे लोकल टाइम होगा लाइव होगा। यह फोन मेटल बॉडी रहेगा ।
रियलमी ने अपने ऑफिशल सोशल मीडिया जरिए खुद साझा किया है। इसके ख़ासियत क्या है और किस वजह से काफी चर्चित है।











Realme GT 7 Pro Specification:

Display कैसा रहेगा।
6.7 इंच डिस्प्ले देखने को मिलेगा कर्व्ड जो देखने में काफी स्मूद चलाने लगेगा। काफी स्टाइलिश लुक है।
Processer काफी तगड़ा रहेगा। 
रियलमी ने पहले ही बता चुका है कि जीटी 7 प्रो में स्नैपड्रेगन ऑक्टाकोर 8 एलाइट Soc लगे हुए होंगे। और यह भारत में पहली बार क्वालकॉम फ्लैगशिप सिलिकॉन उपयोग करने वाला है यह फोन IP 68/69 रेटिंग प्राप्त है अफवाह की माने तो इसमें अल्ट्रासोनिक फिंगर प्रिंट उपयोग किया गया है।
Camera डीएलआर जैसा फोटो रहेगा।
कैमरा 50 मेगा पिक्सल+8 मेगा पिक्सल+50 मेगा पिक्सल हुआ है और वही 32 मेगा पिक्सल का प्राइमरी का उपयोग किया गया है।

Battery और चार्जर 
बैटरी  लगभग 6500mAh का है काफी लंबे समय तक मोबाइल फोन चला सकते है और वही चार्जर की बात करे तोह 120 W चार्जिंग सपोर्ट करता है इस आसानी से जल्दी चार्ज कर देता है।
What is the launch date of realme 7 Pro?
यह फोन भारत में लगभग नवंबर की बीच महीने लॉच होने की संभावना है।
What will be the price of Realme GT 7 Pro in India?
इसके दाम भारत लगभग 55,000 से 60,000 देखने को मिलेंगे।
Is realme 7 Pro 4K?
इसमें आप अल्ट्रा एचडी @ 30 fps पर फ्रंट कैमरा रिकॉर्ड कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *